नई दिल्ली: सरकार को भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (BPCL) से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला है।
निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दीपम सचिव ने वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला।
सरकार को मिले इस राशि में विशेष रूप से मार्च 2021 में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में BPCL की हिस्सेदारी की बिक्री पर मिला विशेष लाभांश शामिल है।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में बीपीसीएल ने असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी 61.5 फीसदी हिस्सेदारी ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंजीनियर्स इंडिया और असम सरकार के एक समूह को 9,876 करोड़ रुपये में बेच दी थी।
वहीं, केंद्र सरकार BPCL में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है।