रांची हिंसा मामले की जांच NIA से कराए सरकार: रघुवर दास

0
22
Advertisement

रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (Raghuvar Das) बुधवार को मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों और आसपास के दुकानदारों से रांची हिंसा की जानकारी ली। साथ ही पूजा अर्चना भी की।

दास ने कहा कि वर्तमान सरकार सांप्रदायिक शक्तियों के आगे नतमस्तक है। सत्ता में बैठे लोग सांप्रदायिक वोट लेने की साजिश कर रहे हैं।

सेंट्रल एजेंसी जांच के बिना मामले तक नहीं पहुंचा जा सकता

उन्होंने राजधानी में हुए दंगा में PFI का हाथ होने की आशंका जताई और पूरे मामले की जांच NIA से कराने की सरकार से मांग की।

उन्होंने कहा कि यह एक तरह से टेरर फंडिंग का भी मामला है और इसकी जांच SIT गठित कर कराना सिर्फ आंख में धूल झोंकने जैसा है।

जब तक इस पूरे मामले की सेंट्रल एजेंसी (central agency) से जांच नहीं होगी तब तक मामले की तह तक नहीं पहुंचा जा सकता।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन (police administration) और जिला प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रही है।