रांची: BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि यह बजट (Budget) राज्य के विकास से कोसों दूर है।
सरकार ने 2023-24 के लिए जो बजट पेश किया है, देखने-सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन राज्य में 60 फीसदी से अधिक लोग खेती पर ही आधारित हैं और 80 फीसदी से ज्यादा लोग गांवों में रहते हैं।
सिंचाई (Irrigation) की सुविधा नहीं के बराबर है। बजट में खेती, ग्रामीण विकास और सिंचाई पर कुल बजट का लगभग 12.5 प्रतिशत राशि ही बजटीय उपबंध (Budgetary Provision) किया गया है। ऐसे में गांवों और किसानों की हालत कैसे सुधारी जायेगी? यह समझ से परे है।
बजट पेश के समय मुख्यमंत्री उठकर सदन से बाहर चलें गये
विधानसभा में वित्त मंत्री (Finance Minister) जब बजट भाषण (Budget Speech) पढ़ रहे तभी अचानक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सदन से उठकर बाहर चले गये।
यह हैरान करने वाली बात है कि वित्त मंत्री जब सदन में बजट पेश करें तो मुख्यमंत्री उठकर सदन से बाहर चलें जाएं।
लगता है कि हजारीबाग (Hazaribagh) में चल रहे ED के छापे में तीन करोड़ रुपये मिलने की खबर से घबराये हेमंत सोरेन असहज होकर परेशानी में बाहर निकल गये। इस खबर के बाद उन्हें बजट सुनना भी अच्छा नहीं लग रहा होगा।