रांची: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने शुक्रवार को केन्द्रीय जनजातीय कार्यमंत्री (Union Tribal Affairs Minister) अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) से नई दिल्ली में भेंट की।
दोनों के बीच राज्य में जनजातियों के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं (Various Schemes) के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई।