झारखंड

देवघर में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ हुए अभद्र व्यवहार का राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र भेज मांगी रिपोर्ट

रांची : Deoghar स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Kumaitha Sports Complex) में बैडमिंटन कोच द्वारा बालिका खिलाड़ी के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है।

इस मामले में झारखंड के राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने संज्ञान लिया है।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवघर स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोच (Badminton Coach) द्वारा बालिका खिलाड़ी के साथ अभद्र व्यवहार मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

POCSO एक्ट के तहत क्यों नहीं हुई कोई कार्रवाई

राज्य के DGP अजय कुमार सिंह से पूछा गया है कि इस मामले में POCSO एक्ट के तहत अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है ?

राज्यपाल ने DGP से किसी वरीय अधिकारी से सात दिनों के अंदर पूरे मामले की जांच कर राज्यपाल सचिवालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

DGP को भेजा गया पत्र

राज्यपाल के निर्देश पर प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने DGP अजय कुमार सिंह को पत्र भेज कर कहा है कि बैडमिंटन कोच प्रकरण में स्थानीय पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, जबकि आवेदक के पास फोन पर बातचीत की रिकार्डिंग उपलब्ध थी।

उपायुक्त द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई किये जाने के बाद इस मामले में देवघर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जबकि यह मामला नाबालिग खिलाड़ी के साथ अभद्र व्यवहार से संबंधित था।

ऐसे में दर्ज इस प्राथमिकी में POCSO एक्ट का भी मामला बनता है।

पत्र में कहा गया है कि POCSO एक्ट नहीं लगने की स्थिति में पीड़िता को उचित न्याय मिलने की भी संभावना कम है।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, देवघर स्थित कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रीड़ा किसलय केंद्र के कोच राहुल कुमार साह ने एक बालिका खिलाड़ी के साथ अभद्र बातचीत की।

इसका ऑडियो रिकार्डिंग सामने आने के बाद भुक्तभोगी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker