धनबाद: राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (Binod Bihari Mahto Koyalanchal University) के छठे स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebrations) में शामिल होने 23 मार्च को धनबाद जायेंगे।
Governor भेलाटांड़ स्थित नये परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।