लपक लो Offer! Flipkart पर Motorola के Moto G31 पर मिल रही भारी छूट, खरीदें मात्र 10,999 रुपये में

News Aroma Media
3 Min Read

Flipkart Motorola Sale : अगर आप 12,000 रुपये के बजट वाले अच्छे फोन की तलाश में हैं तो Motorola का ऐसा ही हैंडसेट Flipkart पर सस्ते में मिल रहा है। Flipkart अपने ग्राहकों के लिए Flipkart Moto Days लेकर आया था।

ये सेल 29 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रेल तक चली। इस सेल में Motorola के सभी स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा जो आज भी जारी है। इस डिस्काउंट में आज काफी सस्ते में आप Motorola का ये हैंडसेट खरीद सकते हैं।

आइए जानते हैं इस दिए जा रहे शानदार ऑफर के बारे में…

आइए जानते हैं इस दिए जा रहे शानदार ऑफर के बारे में

Moto G31 पर पाएं भारी छूट

Moto G31 को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट मोटो डेज में 21%की छूट के बाद 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट पर SBI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% यानी ₹750 रुपये का और DISCOUNT दिया जाएगा। इस तरह, Moto G31 को आप 10,249 रुपये में खरीद सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

लपक लो Offer! Flipkart पर Motorola के Moto G31 पर मिल रही भारी छूट, खरीदें मात्र 10,999 रुपये में

Moto G31 को खरीदें और सस्ते में

सेल के डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद आप इस स्मार्टफोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं। Moto G31 को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर आप ₹10,450 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इसकी कीमत 549 रुपये हो जाएगी।

MOTOROLA g31 (Meteorite Grey, 64 GB)

 

Moto G31 के फीचर्स

आपको बता दें कि इस डील में Moto G31 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात की जा रही है। मीडियाटेक हेलिओ G85 चिपसेट पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 6.4-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 50MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का दूसरा सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल होगा। Moto G31 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

Share This Article