जॉब्स

भारतीय सेना में 275 पदों पर आवेदन का शानदार मौका, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

Indian Army Job : देश के अधिकतर युवा सेना में भर्ती ( Army Recruitment) होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। भारतीय सेना में (Indian Army) भर्ती होकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है।

हाल ही में भारतीय सेना ने एक अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार, नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के 275 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर नीचे बताए गए पते पर 9 जनवरी तक भेजना होगा। भर्ती Notification चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiannavy.nic.in पर जा सकते हैं।

Indian Army Job

इन पदों पर होगी भर्ती

जारी अधिसूचना के अनुसार, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, पाइप फिटर आदि के पद पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे बताई जा रही है। भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए चयन नौकरी अधिसूचना लिखित परीक्षा (Written Exam) पर आधारित होगी।

क्या होनी चाहिए योग्यताएं

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर ही किया जाएगा।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेडों (Trades) में 50 प्रतिशत अंकों और 65 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें 50 प्रश्न (गणित 20, सामान्य विज्ञान 20, सामान्य ज्ञान 10) होंगे।

इसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ (1½) अंक का होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2023
-दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 09 जनवरी 2023
-सभी ट्रेडों के लिए लिखित परीक्षा: 28 फरवरी 2023
-लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा: 03 मार्च 2023

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या : 275 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक : 36 पद
फिटर : 33 पद
शीट मेटल वर्कर : 33 पद
बढ़ई : 27 पद
मैकेनिक (डीजल) : 23 पद
पाइप फिटर : 23 पद
इलेक्ट्रीशियन : 21 पद
आर एंड ए/सी मैकेनिक : 15 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) : 15 पद
मशीनिस्ट : 12 पद
पेंटर (सामान्य) : 12 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक : 10 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस : 10 पद
फाउंड्रीमैन : 05 पद

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker