Amazon Great Republic Day Sale : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने अपनी Great Republic Day Sale की घोषणा कर दी है। ये सेल कल यानी 15 जनवरी से शुरू होने वाली है।
हालांकि, कंपनी ने पहले इस सेल के 17 जनवरी से शुरू होने का ऐलान किया था। Prime Members को इस सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले मिल जाएगा। यानी Amazon Prime यूजर्स को आज 14 जनवरी से ही इस सेल का एक्सेस मिल गया है।
SBI कार्ड यूजर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट
15 जनवरी से शुरू हो रही Amazon Sale 20 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स स्मार्टफोन व दूसरे प्रोडक्ट्स ( Benefits Smartphone Products ) पर मिलेंगे। सेल में SBI कार्ड पर यूजर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
999 रुपये के कुछ बेहतरीन डील्स
Amazon Sale में आपको 999 रुपये में कुछ बेहतरीन डील्स मिलेंगी। इसके अलावा कुछ डील्स केवल रात 8 बजे और रात 12 बजे ही मिलेंगी।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 40 परसेंट का डिस्काउंट टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स, 75 परसेंट का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज और 60 परसेंट का डिस्काउंट होम अप्लायंस (Home Appliance) पर मिलेगा। इसके अलावा कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे।
बनाया गया 5G स्टोर मिलेंगे केवल 5G स्मार्टफोंस
ये Amazon की साल की पहली बड़ी सेल है। इसमें कंज्यूमर्स को कुछ बेहद खास डील्स भी मिल सकती हैं। इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक अलग से 5G स्टोर होगा।
इसमें Customers को सिर्फ 5G फोन्स ही मिलेंगे, जिनकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होगी। इस स्टोर का सबसे सस्ता फोन Lava Blaze 5G होगा।
39 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगी एक्सेसरीज
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको आकर्षक कीमत पर एक्सेसरीज (Accessories) भी मिलेंगी।
यहां से आप 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्टफोन कवर, चार्जिंग केबल, स्क्रीन गार्ड और मोबाइल होल्डर खरीद सकते हैं। इसके अलावा Xiaomi Mi 5x 4K smart TV को 30 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है।
सेल में Samsung Galaxy Tab S7 FE को आप 34,999 रुपये में आप खरीद सकेंगे। इस डिवाइस को ब्रांड ने 46,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
इसके अलावा Amazon प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक Discount मिलेगा। यहां आप 45 percent तक की बचत कर सकते हैं।