Uncategorized

अप्रैल के लिए GST फाइलिंग की तारीख 24 मई तक बढ़ी

साथ ही इंफोसिस से इस समस्या के जल्द समाधान के लिए भी कहा है

नई दिल्ली: सरकार ने करदाताओं को राहत देते हुए जीएसटी (GST) भुगतान की तारीख 24 मई तक बढ़ा दी है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

सीबीआईसी ने देर रात ट्वीट कर कहा कि अप्रैल 2022 के लिए फॉर्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की समय-सीमा 24 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है।

साथ ही इंफोसिस से इस समस्या के जल्द समाधान के लिए भी कहा है। दरअसल जीएसटी पोर्टल पर तकनीकि गड़बड़ी की वजह से करदाताओं को जीएसटीआर-3बी फाइलिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

2015 में 1,380 करोड़ रुपये का ठेका मिला था

सीबीआईसी (CBIC) के जारी बयान के मुताबिक जीएसटी पोर्टल पर अप्रैल 2022 के जीएसटीआर-2बी के बनने और जीएसटीआर-3बी के ऑटो जनरेशन में तकनीकी दिक्कतें आई है।

इसको देखते हुए सरकार ने इसकी फाइलिंग की समय-सीमा बढ़ा दी है। इसके साथ ही इंफोसिस को इसे सुधारने को कहा है।

बता दें कि इंफोसिस को जीएसटी की टेक्निकल जिम्मेदारी संभालने और इसके रखरखाव के लिए 2015 में 1,380 करोड़ रुपये का ठेका मिला था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker