झारखंड

गुमला DC ने प्रधानमंत्री अवार्ड कार्यक्रम के संस्मरण को किया साझा

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव (Sushant Gaurav) ने शनिवार को मासिक पत्रकार वार्ता के तहत समाहरणालय सभागार में PM अवार्ड कार्यक्रम (PM Award Program) से जुड़े संस्मरण को मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया।

साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मियों (Media Personnel) के अहम योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि मीडिया कर्मियों ने जिले के सर्वांगीण विकास में अपनी महती भूमिका निभाई है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में आगे भी कई ऐसे कार्य किए जाने है जिसके लिए मीडिया के माध्यम से जागरुकता फैलाने की आशा है। उन्होंने इस दौरान मीडिया कर्मियों से न केवल एक एक कर गुमला जिले के विकास को लेकर सुझावों को आमंत्रित किया, बल्कि सभी को आश्वस्त किया कि यहां मिले अच्छे सुझावों पर शीघ्र क्रियान्वयन (Speedy Implementation) भी किया जायेगा।

विशेष रूप से अभियान चलाते हुए कार्य किया जाएगा

उपायुक्त ने कहा कि जिले वासियों में रक्त दान के प्रति जागरुकता लाना बेहद ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस माह जिले में 08 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच प्रखंडवार रक्तदान शिविर का आयोजन (Blood Donation Camp Organized) किया गया था।

आगामी 15 मई से 31 मई के बीच पुनः जिले के सभी प्रखंडों में रक्त दान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष जिले में सिकल सेल एनीमिया, मिर्गी, नाक, कटे-फटे होंठ एवं दिव्यांगों के इलाज के लिए विशेष रूप से अभियान चलाते हुए कार्य किया जाएगा ।

उपायुक्त ने समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

मीडिया कर्मियों ने भी जिले के विभिन्न मुद्दों से उपायुक्त को अवगत करवाया, जिसमें कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र (Health Medical Center) से संबंधित समस्याओं के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी। उपायुक्त ने समस्याओं पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उपायुक्त को देश के जाने-माने पत्रकार व हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी संवाद एजेंसी के समूह संपादक राम बहादुर राय की चर्चित पुस्तक “भारतीय संविधान-अनकही कहानी” (“Indian Constitution – The Untold Story”) की एक प्रति भेंट की गई।

इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एलिना दास सहित जिले के विभिन्न मीडिया कर्मी एवं कार्यालय कर्मी (Media Personnel and Office Personnel) मौजूद रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker