झारखंड

गुमला : घाघरा में निकाली गई सरहुल की भव्य शोभायात्रा, सांसद सुदर्शन भगत समेत कई लोग हुए शामिल

गुमला: घाघरा प्रखंड मुख्यालय (Ghaghra Block Headquarters) में सरहुल पर्व (Sarhul Festival) हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर नेतरहाट रोड (Netarhat Road) स्थित सरना स्थल (झकरा कुम्बा) में पहान- पुजार द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा अर्चना की गई।

इसके उपरांत घाघरा, बिशुनपुर, गुमला (Gumla) एवं सिसई सहित अन्य जगहों से आए नृत्य मंडलियों (खोड़हा) द्वारा सरहुल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

हजारों की संख्या में लोग उपस्थित

शोभायात्रा सरना स्थल से निकालकर चांदनी चौक (Chandni Chowk), थाना चौक ,ब्लॉक चौक होते हुए करमडीपा घाघरा पहुंच एक सभा में तब्दील हो गई।

आगंतुक अतिथियों द्वारा लोगों ने मंच के माध्यम से प्रकृति पर्व सरहुल के बावत संदेश एवं शुभकामनाएं दी गई ।

सरहुल शोभायात्रा (Sarhul Procession) में करीब 260 खोड़हा दलों ने भाग लिया। जिसमे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।

शोभायात्रा का स्वागत चना गुड़ का वितरण के साथ किया गया

शोभा यात्रा का नेतृत्व योगेन्द्र भगत, अनिल उरांव, शिव कुमार भगत, अशोक उरांव (Ashok Oraon), रवि पहान, बॉबी भगत, अनिरुद्ध चौबे, शंभू साहू, योगेंद्र भगत, झरी उरांव, लाल उराव, संजीव उरांव ,सतवंती देवी, बॉबी भगत ,शीला कुजूर, सहित प्रबुद्ध नागरिक गण कर रहे थे।

कार्यक्रम के उपरांत सरहुल संचालन समिति (Sarhul Steering Committee) द्वारा विभिन्न प्रखंडों के गांव से पहुंचे नृत्य मंडलियों को मांदर एवं ड्राम पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया।

शोभायात्रा का स्वागत प्रखंड एवं अंचल प्रशासन , तेली उत्थान समिति, माधवंस ग्रुप सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न जगहों पर शीतल पेयजल चना गुड़ का वितरण के साथ किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker