गुमला: रांची में प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करने वाली गुमला जिले के पूसो थाना क्षेत्र की एक लड़की सरीता कुमारी उरांव (22) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वह पार्ट थर्ड में पढ़ती थी। मामले में मृतका की मां ने घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू निवासी सुनील उरांव और सुअरगुड़ा घाघरा की रहने वाली रेणु तिर्की पर बेटी को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में थाने में आवेदन दिया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आवेदन में मृतका की मां ने बताया कि बेटी का CRPF में तैनात सुनील से करीब आठ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लातेहार में CRPF में कार्यरत सुनील उरांव कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर घर लौटने की जानकारी होने पर सरिता रांची से 15 मई को गुमला पटेल चौक उससे मिलने पहुंची थी।
इस दौरान सुनील के साथ रेणु तिर्की के साथ होने के संबंध में पूछने पर सुनील और रेणु द्वारा सरिता के साथ विवाद हो गया।
इस दौरान सुनील के साथ रेणु तिर्की भी थी। दोनों सरिता बेटी को प्रताड़ित करने लगे, जिससे तंग आकर उसने जहर खा लिया।
रिम्स ले जाते हुए दम तोड़ा
मां ने आरोप लगाया है कि दोनों उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे। इससे तंग आकर बेटी ने जहर खा लिया।
पता चलने पर उसे फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे रिम्स ले जाने की सलाह दी। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।