झारखंड : प्रेमिका को दुल्हन बनता देख शादी की रात प्रेमी ने लगाया मौत को गले

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: जिले में 22 वर्षीय एक युवक ने प्रेमिका की शादी (Girlfriend Wedding) की रात में ही जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

मामला पालकोट प्रखंड मुख्यालय का है। मामले में परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक पालकोट राकस टोंगरी निवासी गणेश उरांव (22) का प्रेम संबंध थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ चल रहा था।

बुधवार की रात अपनी प्रेमिका की शादी की खबर पर उक्त युवक उसके गांव गया। जहां उसने अपनी प्रेमिका को दूसरे का दुल्हन बनता देख मानसिक रूप से खासा परेशान हो गया। उसने उसी गांव में बहने पिंजरा नदी के समीप जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है

गुरुवार सुबह उक्त स्थान पर शव की खबर के बाद पालकोट पुलिस व मृत युवक के परिजन घटनास्थल पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

शरीर में कोई चोट का निशान नहीं होने व मृतक के मुंह से झाग निकलने के कारण जहर खाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृत युवक गणेश उरांव के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

इस बाबत मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है।

फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।

Share This Article