गुमला: जिला अंतर्गत भरनो प्रखंड के चट्टी रोड महुवाटोली के पास रविवार शाम पांच बजे ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर (Auto And Bike Status Accident) हुई।
इससे ऑटो पलट गया। दुर्घटना में बाइक सवार करंजटोली गांव निवासी मोहन उरांव (28) और ऑटो में सवार सिलाफारी गांव निवासी भोदो साहू (65) की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार तीन महिलाएं व बाइक में सवार एक अन्य युवक घायल हैं।
सभी घायलों को भरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है।