विदेश

गुटेरेस ने की भारत-चीन सीमा पर तनाव कम करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने मंगलवार को भारत (India) के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भारत-चीन सीमा (India-China Border) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प की खबरों के बाद तनाव कम करने की अपील की।
उनके प्रवक्ता स्टीफन गुटेरेस ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए डी-एस्केलेशन का आह्वान करते हैं कि उस क्षेत्र में सीमा पर तनाव न बढ़े।

भारतीय सैनिकों ने चीन की घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर (Tawang Sector) के यांग्त्से (Yangtse) इलाके में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हाथापाई हुई।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को मामूली चोटें आईं और भारतीय सैनिकों ने चीन की घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दोनों देशों के सैन्य कमांडरों ने रविवार को मुलाकात की और इस मामले को राजनयिक माध्यमों (Diplomatic Channels) से चीन के समक्ष भी उठाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker