लाइफस्टाइल

Hair Care Tips: कलौंजी टूटते बालों के लिए रामबाण, जानें इस्तेमाल की सही विधि

Hair Care Tips: हमारे बाल हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है। इससे व्यक्तित्व भी निखारता है। लेकिन आजकल की लाइफ स्टाइल के कारण हम अपने बालों की देखभाल नहीं कर पाते हैं।
साथ ही केमिकल प्रोडक्ट्स और प्रदूषण के कारण इनकी हालत और ज्यादा खराब हो रही है। ऐसी स्थिति में आप कलौंजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलौंजी बालों के लिए संजीवनी का काम करती है। कलौंजी के चूर्ण और तेल को बालों में लगाने से बाल घने , मजबूत और काले होते हैं।
Hair Care Tips Kalonji is a panacea for falling hair, know the right method of use

 आइए जानते हैं कलौंजी के इस्तेमाल के बारे में

ऐसे तैयार करें मिश्रण:

 पांच कप पानी में दो मुट्ठी कलौंजी उबालें, 10 मिनट तक उबालने के बाद इसे ठंडा होने दें। इस पानी को छानने के बाद इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। अब आपके पास जो मिश्रण तैयार होगा, उसे अच्छी तरह से स्कैल्प पर लगाएं। बालों को 45 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें। अगर मिश्रण बाकी रह जाए तो इसे बाद में लगाने के लिए फ्रिज में भी रखा जा सकता है।

कलौंजी तेल की मालिश:

Hair Care Tips Kalonji is a panacea for falling hair, know the right method of use

चाहें तो आप सिर्फ कलौंजी के तेल से मालिश भी कर सकते हैं, इसे गुनगुने लगाने से ज्यादा फायदेमंद होता है। कुछ देर के लिए तेल को लगा रहने दें और फिर बालों को शैंपू से धो लें।

सिरका के साथ करें इस्तेमाल:

अगर बाल सफेद हो रहे हैं तो आप कलौंजी को उबाल लें और मिश्रण के ठंडा होने पर इसे छान लें और कलौंजी के पानी में थोड़ा सा सिरका मिला लें। बालों में 2-3 घंटे तक रहने के बाद इसे शैंपू से धो लें। ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से आपको जल्दी ही परिणाम देखने को मिलेंगे।

बालों का टूटना रोके:

Hair Care Tips Kalonji is a panacea for falling hair, know the right method of use

कलौंजी और नींबू को एक साथ लगाने से बालों में कोलेजन की मात्रा बढ़ जाती है। 2 चम्मच कलौंजी के तेल को नींबू के रस में मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करें। बाद में इसे शैम्पू से धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होगा।

बालों को बनाए मजबूत:

Hair Care Tips Kalonji is a panacea for falling hair, know the right method of use

 कलौंजी के तेल में प्याज का रस, एलोवेरा, कपूर और थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाएं, इस मिश्रण को रात में लगाकर सो जाएं और सुबह शैंपू से बाल धो लें, ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से बालों में गजब की चमक और चमक आएगी। बाल भी मजबूत होगा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker