झारखंड

रांची हज हाउस में 9 जून को लगेगा हज ट्रेनिंग कैंप

रांची के हज यात्रियों को सुबह दस से दो बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना है

रांची: राजधानी रांची में में कडरू हज हाउस (Haj House) में 9 जून को कसवा इंडिया फाउंडेशन की ओर से हज ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अहमद और संचालन मौलाना सैयद तहजिबूल हसन रिजवी के द्वारा किए जायेंगे। रांची के हज यात्रियों को सुबह दस से दो बजे तक प्रशिक्षण दिया जाना है।

रांची के द्वारा आए हुए सभी लोगों का किया जाएगा स्वागत

जाफरिया मस्जिद (Jafria Mosque) के इमाम व खतीब मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, हजरत मौलाना तौफीक अहमद कादरी, मदरसा हुसैनिया के सीनियर शिक्षक हजरत मौलाना अहमद, इमारत शरिया के मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी, मौलाना असगर मिस्बाही, मौलाना शफीक अलियावी आजमीन-ए-हज को ट्रेनिंग देंगे।

झारखंड अल्पसंख्यक वित्त निगम के निदेशक सैयद इकबाल इमाम, समाजसेवी तनवीर अहमद, मुनीर आलम सदस्य हज कमेटी और कसवा फाउंडेशन रांची (Kaswa Foundation Ranchi) के द्वारा आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker