मुंबई: हिंदी एवं साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) शादी के बाद इन दिनों Honeymoon के लिए यूरोप में हैं। इस दौरान के उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हंसिका लगातार अपने हनीमून की फोटो-वीडियो शेयर (Photo-Video Share) कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बुधवार को हंसिका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के म्यूजिक पर सड़कों पर झूमती नजर आ रही हैं।
वीडियो में उन्होंने Long Coat के साथ, जींस और बूट पहना है और वे हाथों में पत्ते लिए हवा में उड़ाती नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने क्रिसमस पर भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे Budapest में साइकिल चलाती नजर आईं थीं।
हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था
उल्लेखनीय है कि हंसिका मोटवानी ने बीती 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Boyfriend Sohail Kathuria) के साथ शादी रचाई। दोनों की शादी जयपुर के शाही महल मुंडोता फोर्ट में सम्पन्न हुई।
हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) इंडस्ट्री में कदम रखा था। वे ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसे हिट TV Show में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में काम किया है।