रांची: हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के तीसरी बार रद्द होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा इसलिए कि मानसून से पहले ताप बिजली संयंत्रों में कोयले (Coal) के भंडार में कमी आ सकती है।
ऐसे में कोयला की पूर्ति करने के लिए रेलवे (Railway) को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोयला सप्लाई करनी पड़ सकती है। बताया जा रहा है कि यदि ऐसा करना पड़ा तो कई ट्रेनों को उस रूट पर रद्द करना पड़ सकता है।
यदि ऐसा करना पड़ा तो हटिया-एलटीटी एक्स. रद्द की जाएगी। अभी 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्स. 27 मई से 18 जून तक आठ ट्रिप रद्द की गई है। वहीं, इससे पहले भी 29 अप्रैल से 21 मई तक इसे रद्द किया गया था।
भेजा गया है सुझाव
डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी (Arun Joshi) ने रांची रेलमंडल प्रशासन को पत्र भेजकर रद्द ट्रेन को रांची-लोहरदगा से टोरी-कटनी होकर जबलपुर होकर चलाने का सुझाव भेजा है।
उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस मुंबई जाने के लिए बहुत अच्छी ट्रेन है।
मुंबई लोग कैंसर (Cancer) का इलाज कराने व अन्य कारणों से जाते हैं। बिलासपुर मंडल में कोयला ढुलाई के कारण 18 जून तक इस ट्रेन का परिचालन बंद करना पड़ा है।