हजारीबाग: बरही (Barhi) में कोबरा 102 बटालियन (Cobra 102 Battalion) के एक हवलदार (sergeant) ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही 102 बटालियन में जवानों के बीच खलबली मच गई। जवानों ने बंद कमरे के दरवाजे को तोड़ा तो पंखे से लटके जवान का शव देखा।
शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। मृतक जवान की पहचान बिहार के मोतिहारी निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है।
कोबरा बटालियन की गाड़ी जवान के घर जाकर सलामी देगी
जवान के अन्य साथी जवान सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में मृतक (deceased) के परिजनों का इंतजार कर रहे थे। जवानों ने बताया कि कोबरा बटालियन की गाड़ी जवान के घर जाकर सलामी देगी।
मृतक जवान के दोस्तों ने बताया कि विवेक नवंबर में ही घर से छुट्टी से लौटा था। उसका दोस्त भी कोबरा बटालियन 202 छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में है।
उसकी उग्रवादियों (extremists) के साथ मुठभेड़ हुई थी। उसी से बातचीत करने के बाद रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।