हजारीबाग : बंदूक की नोक पर फाइनेंस कंपनी कर्मी से 49 हजार रुपये की लूट

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: टाटीझरिया के विशाय से भारत फाइनांशियल इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी (Bharat Financial Inclusion Limited Company) के कर्मचारी सोनू कुमार (Sonu Kumar) (28 वर्ष) से राइफल (Rifle) की नोक पर कंपनी की राशि संग्रह के 49 हजार 260 रुपए नगद सहित Samsung का एक टैब (Tablet) और बॉयोमेट्रिक स्कैनर (Biometric Ccanner) की लूट का मामला प्रकाश में आया है।

इससे संबंधित आवेदन भुक्तभोगी सोनू कुमार ने कुजू थाना (Kuju Police Station) में दिया है। आवेदन में बताया गया है कि वह कंपनी के साकेतपुरी ब्रांच (Saketpuri Branch) में फील्ड स्टाफ पद पर कार्यरत है।

बाइक से कंपनी की राशि संग्रह कर गया था बिशाय

घटना बुधवार की सुबह आठ बजे की है जब सोनू कुमार अपनी बाइक से कंपनी का राशि संग्रह करने के लिए बिशाय (Bishay) गया हुआ था।

बिशाय से वापसी के दौरान रास्ते में दो बदमाशों ने राइफल का भय दिखाकर उसके साथ लूटपाट (Looting) की और इसके बाद जंगल की ओर भाग गए।

Share This Article