हजारीबाग : झरना में डूबे युवक का 28 घंटे बाद मिला शव, रांची की NDRF टीम ने निकाला

NDRF की टीम में कुल 16 गोताखोर शामिल थे, युवक की पहचान इचाक के भुसाई गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: इचाक स्थित चमेली झरना (Chameli Waterfall) में डूबे युवक का 28 घंटे के बाद शव मिला। रांची से आयी NDRF की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव खोजकर बाहर निकाला।

NDRF की टीम में कुल 16 गोताखोर शामिल थे। युवक की पहचान इचाक के भुसाई गांव निवासी प्रिंस कुमार (Prince Kumar) के रूप में हुई है।

दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक

मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस गुरुवार को अपने चार दोस्तों के साथ चमेली झरना घूमने गया था। जहां वह झरने में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने पहले चौपारण (Chauparan) के गोताखोरों को बुलाया लेकिन जब शव नहीं मिला तो बाद में रांची से NDRF की टीम को बुलाया गया। शुक्रवार को शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

TAGGED:
Share This Article