हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) जिला के नयाटांड़ गांव से पुलिस ने जुआ खेलते सात जुआरियों (Gamblers) को धर दबोचा।
क्या बरामद हुआ?
मौके से 8 बाइक, 6 मोबाइल, 24 हजार रुपए व ताश के सात बंडल बरामद किए गए। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।
गुप्त सुचना पर हुई छापेमारी
थाना प्रभारी विनोद तिर्की (Vinod Tirkey) ने बताया कि नयाटांड़ के ग्रामीणों को गुप्त सूचना दी थी कि गांव में कई दिनों से जुआ खेला जा रहा है। इससे युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।
जुआरियों का परिचय
जिसके बाद छापेमारी (Raid) कर नयाटांड़ गांव के निवासी मुकेश कुमार, रवि, दीपक कुमार नायक व गौरव के अलावा रामसुंदर, राजकुमार व ज्ञानी कुमार को जुआ खेलते पकड़ा गया। साथ ही सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।