हजारीबाग में स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

इसी बीच चालक ने संतुलन खो दिया। स्कार्पियो पुल से टकराते हुए 40 फिट खाई में चली गयी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: जिले के चौपारण एनएचटू स्थित दनुआ घाटी (Danua Valley) में मंगलवार को एक स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त (Scorpio Crashed) हो गई, जिसमें स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि गाड़ी पर सवार अन्य लोग घायल हो गए।

बताया जाता है कि स्कार्पियो बरही से बिहार की ओर जा रही थी। इसी बीच चालक ने संतुलन खो दिया।

पुलिस राहत कार्य में जुट गई

स्कार्पियो पुल से टकराते हुए 40 फिट खाई में चली गयी । सूचना पाते ही पुलिस राहत कार्य में जुट गई है।

घायलों को सामुदायिक अस्पताल चौपारण (Community Hospital Chauparan) में भर्ती कराया गया है। घटना में गाड़ी का परखचे उड़ गए हैं।

Share This Article