हजारीबाग: जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एक युवक ने मार्मिक नोट लिखकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
दिल दहला देने वाली बात यह है कि इस युवक की शादी में महज 48 घंटे का समय ही बचा था। अपना जीवन समाप्त करने के पीछे उसने सबसे बड़ा कारण अपनी दिव्यांगता को बताया है।
उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे कोई प्यार नहीं करता और मैं अब जिंदगी से ऊब चुका हूं। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय उत्तम कुमार के रूप में हुई है।
घटना शुक्रवार देर रात की और परिजनों को घटना का पता शनिवार सुबह चला। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में उसने यह लिखा है कि मैं दिव्यांग हूं।
मुझे कोई प्यार नहीं करता। मैं जिंदगी से उब चुका हूं। मुझसे लोग सिर्फ काम का रिश्ता रखते हैं। काम लेने के बाद मुझे कोई इज्जत नहीं देता।
अगले जन्म में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब मुझे मनुष्य तन में जन्म मिले तो बिल्कुल स्वस्थ रूप में दें। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
कुएं से पानी निकालने के लिए नहीं मिली रस्सी तो मां पहुंच गई कमरे में तो…
बताया जा रहा है कि युवक रात में करीब 12 बजे तक मोबाइल देख रहा था। जैसे ही परिजन अपने-अपने कमरों में गये उसने फांसी लगा ली।
सुबह युवक की मां उषा देवी लगभग 6:30 बजे उठकर कुएं में पानी लाने के लिए गई। कुएं की बाल्टी में रस्सी नहीं थी।
वह कमरे में रस्सी लाने गई। इस दौरान बेटे का शव रस्सी से लटकते हुए देखा। इसके बाद परिजन युवक को अस्पताल ले गए।
चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने टीम को मौके पर भेजा।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक की शादी नौ मई को चतरा जिले के मयूरहंड गांव में होनी थी।