हजारीबाग में नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

0
18
Hazaribagh Team of MD Group Of Theaters presenting a street play, the common people were informed about the public welfare schemes of the government
Advertisement

हजारीबाग: जिला जनसंपर्क विभाग (District Public Relations Department) के तत्वावधान में मंगलवार को टाटीझरिया प्रखंड के टाटीझरिया बाजार, डूमरा भीड़ क्षेत्र में MD Group Of Theaters हजारीबाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति (Street Play Performance) कर आम लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) की जानकारी दी।

बिरसा हरित ग्राम योजना आदि के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई

इस दौरान सरकार की प्राथमिकता वाली मलेरिया बचाव एवं उसके रोकथाम, फाइलेरिया बचाव एवं उसके रोकथाम, वज्रपात, नशामुक्ति, सर्वजन पेंशन योजना,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फूलों झानो आशीर्वाद, बिरसा हरित ग्राम योजना (Birsa Green Village Scheme) आदि के बारे में आम लोगों को जानकारी दी गई।