हजारीबाग : सांप के काटने से आदिवासी महिला की मौत

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: बरही प्रखंड अंतर्गत आदिवासी बहुल रानीचुआं पंचायत के कुटमा गांव में एक ग्रामीण महिला को सांप काटने से बुधवार को मौत (Hazaribagh Tribal Woman Death) हो गई।

मृतक स्वर्गीय हरिलाल हांसदा के पत्नी सोनिया मसोमत है, जिसे 14 नवंबर को खेत में काम करने के दौरान चिहरचंदा सर्प डंस (Snake Bites) दिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

ग्रामीणों ने मृतिका के शव को अंतिम संस्कार किया

इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जिसे दो दिन बाद बुधवार को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

वहीं ग्रामीणों ने मृतिका के शव (Dead Body) को अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के एक इकलौता पुत्र राकेश हंसदा है,जो माता पिता के बिना असहाय हो गया है।

Share This Article