रांची के मोराबादी में खुला HDFC बैंक का नया ब्रांच

0
29
HDFC Bank's new branch opens in Morabadi, Ranchi
Advertisement

रांची : देश की उत्तम बैंकों में से एक HDFC  Bank ने राजधानी रांची के मोराबादी में नए शाखा का उद्घाटन किया है। HDFC Bank के नए ब्रांच का उद्घाटन नगर आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा किया गया।

यह झारखंड में HDFC Bank का 71वा शाखा है, इस दौरान नगर आयुक्त मुकेश कुमार अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र में Bank खुलने से लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी और इस क्षेत्र के विकास मैं बैंक सहभागी बनेगी।

HDFC Bank के सरकल हेड श्री अभिषेक कुमार, कलेक्टर हेड श्री धर्मेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार, आशुतोष मनी, विक्की गुप्ता, निधि सिंह, विशाल कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : रांची उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा