धनबाद: DSP नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में ACB की टीम ने गोविंदपुर (Govindpur) अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद (Parmanand Prasad) को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। ACB उससे पूछताछ कर रही है।
BDO और CO फरार
प्रधान सहायक गोरतोपा पंचायत के डोमनडीह निवासी सनातन हेंब्रम से उनके 28 एकड़ जमीन की रशीद काटने के एवज में 2 लाख अस्सी हजार रुपये की घूस की मांग कर रहे थे।
इसी की पहली किस्त के रूप में पंद्रह हजार रुपये लेते हुए उसे गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। जैसे ही ACB की छापेमारी हुई अंचल और ब्लॉक दोनों ही जगह पर हड़कंप मच गया।
वहां से BDO और CO फरार हो गए। साथ में तमाम कर्मचारी भी कार्यालय से भाग खड़े हुए।
2 महीने से अंचल कार्यालय का काट रहा चक्कर
शिकायतकर्ता सनातन हेंब्रम ने कहा कि उसे अपने जमीन की रसीद कटवानी थी। वह 2 महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहा था।
अंत में उसे दस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई। उसने इसकी शिकायत एसीबी कर दी।
पूरे मामले में चल रही छानबीन
धनबाद ACB के DSP नितिन खंडेलवाल ने बताया कि शिकायत के बाद सत्यापन कराया गया।
इसके बाद आज पैसे के साथ प्रधान सहायक को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
कार्यालय में तलाशी के दौरान 45 हजार रुपये नगदी जबकि उसके आवास पर छापेमारी की गई तो वहां से चार लाख दस हजार रुपये बरामद हुए हैं।
बरामद किए गए रुपये का सोर्स आरोपित ने नहीं बताया है और उल्टा-सीधा जवाब देता रहा।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले में छानबीन चल रही है। इसमें जिन जिन लोगों की भागीदारी होगी सभी पर कार्रवाई की जाएगी।