जज उत्तम आनंद के हत्या में इस्तेमाल किए गए ऑटो की चोरी मामले में हुई सुनवाई

बताते चलें जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई 21 की सुबह हुई थी। वह उस दिन घर से सुबह की सैर पर निकले थे

News Update
1 Min Read

धनबाद : जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की हत्या में इस्तेमाल किए गए ऑटो की चोरी के मामले में बुधवार को CBI के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई।

अदालत (Court) ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता कुमार विमलेंदू की दलील सुनने के बाद मामले में फैसले के लिए 25 अप्रैल 23 की तारीख निर्धारित की है।

जज उत्तम आनंद को ऑटो ने मारा था धक्का

बताते चलें जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई 21 की सुबह हुई थी। वह उस दिन घर से सुबह की सैर पर निकले थे।

इसी दौरान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर 5.8 मिनट पर एक ऑटो ने धक्का मार दिया।

जिसके बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article