रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सोमवार को राज्य में डायन बिसाही (Hearing of Witchcraft Case) के शक में हत्या एवं मारपीट की बढ़ती घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की।
कोर्ट ने मेंबर सेक्रेट्री, झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (Fraud) को निर्देश दिया कि वह बताएं कि डायन बिसाही को लेकर मारपीट एवं हत्या (Assault and Murder) की घटनाएं जिलों के किस-किस क्षेत्र में सर्वाधिक होती हैं।
ऐसे जगहों को चिन्हित करते हुए शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट को अवगत कराएं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई पांच जुलाई निर्धारित की है। मामले में एमिकस क्यूरी सुचित्रा पांडे (Suchitra Pandey) ने पैरवी की।
लोगों को जागरूक करने को लेकर क्या-क्या कदम उठाए गए
पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान झालसा ने कोर्ट को बताया था कि झालसा वैसे जगह पर पहुंची है, जहां डायन बिसाही जैसी घटनाएं घटित होती हैं। इन क्षेत्रों में लोगों को जागरूक (Vigilant) किया जा रहा है, ताकि डायन को लेकर होने वाली हत्या पर रोकथाम हो सके।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मेंबर सेक्रेट्री, झालसा एवं राज्य सरकार (Jhalsa and State Government) को शपथ पत्र दाखिल कर बताने को कहा था कि डायन बिसाही की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर क्या-क्या कदम उठाए गए हैं।