गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जमानत पर सुनवाई 27 जून को

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की जमानत याचिका (Aman Srivastava Bail Plea​) पर रांची ATS के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गुरुवार को सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद अदालत ने अमन की बेल पर अगली सुनवाई के लिए की 27 जून की तिथि निर्धारित की है। मामले में ATS की ओर से जवाब दाखिल किया जाना था, लेकिन जवाब दाखिल नहीं किया जा सका।

अमन ने जमानत के लिए न्यायालय से गुहार लगाई

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को ATS की टीम ने पिछले महीने मुंबई से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में न्यायिक हिरासत में है।

अमन ने अपनी जमानत के लिए न्यायालय से गुहार लगाई है। ATS थाने में 17 जनवरी 2022 को अमन श्रीवास्तव गिरोह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उक्त प्राथमिकी में गैंग के लीडर अमन श्रीवास्तव (Aman Srivastava) सहित 15 आरोपित बनाये गये थे।

Share This Article