रांची: झारखंड हाई कोर्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से दायर याचिका पर 27 जून को सुनवाई होगी।
कोर्ट ने इसके लिए अगली तारीख दी है। मामले की सुनवाई गुरुवार को अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सकी।
मामला जस्टिस एसके द्विवेदी (SK Dwivedi) की कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने राहुल गांधी पर किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक जारी रखा है।
मोदी सरनेम वाले याचिकाकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दाखिल किया
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में याचिका दाखिल की गई थी। इसमें उनके एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कहा कि ‘सभी मोदी नाम वाले चोर होते है’।
इस बयान से एक जाति विशेष (caste specific) के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। लिहाजा मोदी सरनेम वाले याचिकाकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दाखिल कर दिया।
निचली अदालत ने इस याचिका का संज्ञान ले लिया, जिसके खिलाफ राहुल गांधी ने हाई कोर्ट (High Court) में याचिका दाखिल की।