रांची: झारखंड (Jharkhand) हाई कोर्ट (High Court) के न्यायाधीश (Judge) जस्टिस रत्नाकर भेंगरा की पीठ में शुक्रवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के एरिया कमांडर (Area Commander) अभय जी उर्फ़ अभय यादव की जमानत याचिका (Bail Plea) पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस को अभय के ऊपर दर्ज मामलों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड (Jharkhand) के पलामू (Palamu) जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन TSPC के स्वयंभू क्षेत्रीय कमांडर (the Commander) नक्सली अभय जी ने इसी वर्ष पुलिस के समक्ष सरेंडर (Surrender) कर दिया था।
फिलहाल, वह न्यायिक हिरासत में है। अभय जी के ऊपर पलामू समेत झारखंड के अन्य जिलों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।