रांची : ठेका मजदूरों (Contract Laborers) के लिए बड़ी खुशखबरी। हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने इनकी महंगाई भत्ता को बढ़ा दिया है।
इससे विभिन्न कैटेगरी के मजदूरों की मजदूरी (Labour) में लगभग सवा दो हजार से साढ़े तीन हजार रुपये तक की वृद्धि होगी। सरकार ने ठेका श्रमिकों की सेवा शर्तों एवं देय मजदूरी का निर्धारण किया है।
1 अप्रैल 2023 से लागू होगा नया नियम
श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने एक अप्रैल 2023 की तिथि से अधिसूचित परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की दरें तय की हैं, जो ठेका श्रमिकों को देय होगी।
इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत वर्ष 2020 के अकुशल श्रमिकों को देय मजदूरी प्रतिमाह 8,571.78 रुपये थी, उसमें अप्रैल 2023 से परिवर्तनशील महंगाई (Fluctuating Inflation) भत्ता मद में 2,220.94 रुपये का इजाफा किया गया है। अब ऐसे श्रमिकों को प्रतिमाह 10,792.72 रुपये मिलेंगे।
अर्द्धकुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में 8,977.47 रुपये देय था, लेकिन इनके महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में अप्रैल 2023 से 2,326.06 रुपये बढ़ाया गया है।
अब ऐसे श्रमिकों को प्रतिमाह 11,303.53 रुपये प्राप्त होंगे। कुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में देय मजदूरी प्रतिमाह 11,935.06 रुपये थी।
ऐसे श्रमिकों को अब 3,092.37 रुपये महंगाई भत्ता देने के उपरांत 15,027.43 रुपये देय होगा। अति कुशल श्रमिकों को वर्ष 2020 में 13,675.59 रुपये मिलते थे, लेकिन परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 3,543.34 रुपये बढ़ने से अब ऐसे श्रमिकों को 17,218.93 रुपये मजदूरी (Labour) प्रतिमाह प्राप्त होगी।