हर खेल प्रतिभा को उत्कर्ष पर पहुंचाएगी हेमंत सरकार, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने…

News Aroma Media
2 Min Read

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कहा कि हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) खेल और खिलाड़ियों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगी। राज्य की हर खेल प्रतिभा को उत्कर्ष पर पहुंचाएगी।

वे बुधवार को खेलगांव स्थित 13वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और प्रथम झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप (Jharkhand State Shooting Championship and 1st Jharkhand Inter School Shooting Championship) के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे।

हर खेल प्रतिभा को उत्कर्ष पर पहुंचाएगी हेमंत सरकार, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने…-Hemant government will take every sports talent to the top, Health Minister Banna Gupta…

झारखंड के लोग शुरू से निशाना लगाने में माहिर…

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव सरकार सहायत प्रदान करेगी। साथ ही कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए 40 खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का काम किया है।

झारखंड के लोग शुरू से निशाना लगाने में माहिर होते हैं और तीर-धनुष से निशाना लगाते हैं। इसलिए राइफल शूटिंग (Rifle Shooting) में भी यहां के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बाद में पिस्टल से निशाना दागकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

JSSPS के CO जीके राठौर (CO GK Rathore) ने कहा कि CCL और झारखंड सरकार मिलकर खिलाड़ियों के विकास के लिए काम कर रही है।

हर खेल प्रतिभा को उत्कर्ष पर पहुंचाएगी हेमंत सरकार, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने…-Hemant government will take every sports talent to the top, Health Minister Banna Gupta…

झारखंड के खिलाड़ी विदेश में भी कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

खेल गांव स्थित स्टेडियमों का बेहतर उपयोग हो इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है। झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर सिंह (Diwakar Singh) ने स्वागत भाषण में कहा कि 4 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

हर खेल प्रतिभा को उत्कर्ष पर पहुंचाएगी हेमंत सरकार, हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने…-Hemant government will take every sports talent to the top, Health Minister Banna Gupta…

कई स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार स्कूली बच्चों के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए Jharkhand State Rifle Association के वरीय उपाध्यक्ष विनय कुमार (Vinay Kumar) ने कहा कि इस राज्य में निशानेबाजी खेल की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में स्थान बना रहे हैं और विदेश में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share This Article