रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार ने 500 दिन के काम में ही 60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। भट्टाचार्य मंगलवार को प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को सरकार के तीन साल यानी 1100 दिन पूरे होंगे। इन 1100 दिनों में सरकार ने केवल 500 दिन ही काम किया।
बाकी दिन तो Corona संकट, चार उपचुनाव और आचार संहिता के दिनों में ही बीत गया। इन 500 दिनों में हेमंत सरकार ने कई उपलब्धि हासिल की।
इसमें 1932 का खतियान आधारित विधेयक, आरक्षण का दायरा बढ़ाने, ओल्ड पेंशन स्कीम, पारा शिक्षक, सेविका-सहायिका का मामला, रिकॉर्ड समय में सातवीं, दसवीं सिविल सेवा परीक्षा जैसे कामों को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि महज 500 दिनों में ही JMM ने अपने निश्चय पत्र का 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करती है, तो बाकी बचे 40 प्रतिशत चुनावी वादा भी पूरा हो जायेगा।
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया…
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि 2020 से ही हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) को हटाने की भाजपा साजिश रच रही थी। हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।
स्थानीय निकाय चुनाव में हेमंत सरकार की ओर से ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) नहीं देने से भाजपा और आजसू ने आरोप लगाया।
आज उसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया।
उन्होंने भाजपा से पूछा है कि बताएं कि पिछड़ों के आरक्षण के लिए योगी सरकार क्या कर रही है। इसे ही देखते हुए आरक्षण विधेयक को संवैधानिक कवच देने के लिए राज्य सरकार ने इसे संविधान की नौंवी अनुसूची में डालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) तैयार है।