रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से बुधवार झारखंड मंत्रालय में डेलोइट टच तोहमात्सु इंडिया LLP (Deloitte Touche Tohmatsu India LLP) के सलाहकार अनुराग श्रीवास्तव एवं पार्टनर कुशल सिंह ने मुलाकात की।
भेंटवार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अनुराग श्रीवास्तव एवं कुशल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि डेलोइट टच तोहमात्सु इंडिया LLP झारखंड में इकोनामिक डेवलपमेंट अपॉर्चुनिटी क्षेत्र (Economic Development Opportunity Area) में कार्य करना चाहती है।
राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन
झारखंड में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां इकोनामिक कॉरिडोर की स्थापना की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में उनकी कंपनी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।