रांची: मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेने (Hemant Soren) ने कहा कि आज से आप नई राह पर चलने को तैयार हैं। आप जिस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं, वहां आपको तरह-तरह की चुनौतियों का सामना करना है।
मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास (Trust) है कि आपने जो यहां प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल उन चुनौतियों (Challenges) से निपटने में करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुसाबनी स्थित कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (CTC) में IRB 1-5 के पारण परेड (Passing Out Parade) में प्रशिक्षु आरक्षियों की हौसला अफजाई करते हुए ये बातें कही। मौके पर CM ने आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली ।
प्रशिक्षु आरक्षियों ने ईमानदारी और निष्ठा के साथ दायित्व एवं कर्तव्य निर्वाहन की ली शपथ
CM की उपस्थिति में प्रशिक्षु आरक्षियों ने देश और राज्य सेवा (Country and State Service) का संकल्प तथा अपने दायित्व (Responsibility) एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम, हर्ष और नम्रता के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।
मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं (Best Wishes) दी।
CM ने कहा कि आज तरह-तरह के हो रहे अपराध से निपटने की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है। ऐसे में पुलिसकर्मियों (Policemen) को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस पर सरकार का विशेष जोर है, ताकि सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें।
आपकी सेवा राज्य और जन-जन की सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था के अलावा चुनाव समेत कई अन्य कार्यों में ली जाती है। ऐसे में आप अपनी कार्यों को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें, इसमें आपका प्रशिक्षण काफी कारगर साबित होगा।
बदलते दौर में अपराधी नित्य नए तरीकों से अपराध को बढ़ावा दे रहें है
मुख्यमंत्री ने कहा कि CTC, मुसाबनी को जीवंत बनाए रखने की कार्य योजना अधिकारी तैयार करें। इसमें प्रशिक्षण के साथ अन्य क्षेत्रों में इसके इस्तेमाल किए जाने की संभावनाओं को तलाशें, ताकि इसे देश के बेहतरीन प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) के रूप में शामिल किया जा सके।
गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Home Prison and Disaster Management Department) के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने प्रशिक्षु आरक्षियों से कहा कि राज्य एवं जनहित में आप अपना योगदान दें।
लोगों के जीवन में अमन-चैन कायम करने के लिए अपनी दक्षता को बढ़ाते हुए कार्य करें। राज्य के कमजोर और गरीब लोगों के लिए आप ढाल बनें। आपकी उपस्थिति से आम जनता को बल मिले।
DGP नीरज सिन्हा ने प्रशिक्षु आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते दौर में अपराधी नित्य नए तरीकों से अपराध को बढ़ावा दे रहें है।
इनसे लोगों के बचाव के लिए आप अपने स्किल को अपडेट (Update) करते रहें। मुसाबनी के इस प्रशिक्षण केंद्र में आप सबों को फिजिकल ट्रेनिंग (Physical Training) के साथ-साथ विभिन्न विषयों में भी शिक्षा प्रदान की गयी है, इन सभी प्रशिक्षणों का आप अपने कार्य में कुशलता से इस्तेमाल करें।
764 प्रशिक्षु आरक्षी हुए प्रशिक्षित
2019-20 सत्र के आई.आर.बी 1 से 5 के 764 प्रशिक्षु आरक्षियों ने C.T.C.स्वास्पुर, मुसाबनी प्रशिक्षण संस्थान से अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया।
जिसमें I.R.B. 1 (जामताड़ा) के 345, I.R.B. 2(मुसाबनी) के 101, आई.आर.बी 3(चतरा) के 113, I.R.B. 4(लातेहार) के 113, I.R.B. 5(गुमला) के 92 प्रशिक्षु आरक्षियों ने भाग लिया। इनमे 260 महिला प्रशिक्षु आरक्षी एवं 504 पुरुष प्रशिक्षु आरक्षी शामिल हैं।
इसके अलाव CM ने अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में पौधरोपण किया।
मुख्यमंत्री ने यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पहले बैच के सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में चंदन पाण्डेय और अंजली टोप्पो को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री को प्रशिक्षु आरक्षी रागिनी कुमारी ने उनकी खुद से बनाई पेंटिंग (Paintings) भेंट की।
इसके अलावा CM ने मुसाबनी के आंगनबाड़ी के बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ट्रैकसूट, कैप, फूटबॉल प्रदान किया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।