हेमंत सोरेन को ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया

अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य में 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है

News Update
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग (Fire Service Department) के पुलिस महानिदेशक अनिल पालटा एवं अपर पुलिस महानिदेशक सुमन गुप्ता ने मुलाकात कर उन्हें ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ (Fire Service week) का बैच लगाया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं।

मौके पर मुख्यमंत्री ने अग्निशमन सेवा विभाग के कार्यों की जानकारी ली तथा अग्निकांडों से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया

अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है।

‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 को फोर्ट स्टीकेन जहाज में आग लगने पर राहत कार्य करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 66 वीरों की याद में हर वर्ष मनाया जाता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर स्टेट फायर ऑफिसर जगजीवन राम, फायर स्टेशन ऑफिसर जितेंद्र तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article