रांची: Chief Minister Hemant Soren (मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) को अवैध पत्थर खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में गुरुवार पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ के लिए तलब किया गया है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हेमंत सोरेन के 15 दिनों के कार्यक्रमों में कहीं भी ईडी ऑफिस जाने का जिक्र नहीं है।
मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) ने हेमंत सोरेन के कार्यक्रमों की जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक वे दो नवंबर को साहेबगंज में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
हेमंत सोरेन के कार्यक्रमों की सूची
तीन नवंबर को रायपुर में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal Dance Festival) में उपस्थित होकर आदिवासी परंपराओं को प्रोत्साहित करेंगे।
चार से सात नवंबर तक क्रमशः पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसी तरह आठ नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घंटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में शामिल होंगे।
नौ नवंबर को पाकुड़ में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Scheme Your Government Your Door Program) के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वे 10 नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी एवं 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेंगे।
JMM मोरहाबादी मैदान में शक्ति प्रदर्शन करेगी
मुख्यमंत्री 12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा होगी और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे।
उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि गुरुवार को JMM मोरहाबादी मैदान में शक्ति प्रदर्शन करेगी। आंदोलन की तैयारी हो रही है। लोगों में आक्रोश है।
जिला कमेटी ने जुटान की बात को स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गलत नंबर डायल कर दिया है।