झारखंड

हेंमत सोरेन 30 जनवरी को सरायकेला में लोगों को करेंगे संबोधित

रांची: झारखंड सरकार की ओर से चलाये जा रहे खितयानी जोहार यात्रा (Khitan Johar Yatra) का पांचवां पड़ाव 30 जनवरी को सरायकेल में है।

मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन (Hemant Soren) इस यात्रा में शामिल होकर लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का लेकर जिला प्रशासन अलर्ट (District Administration Alert) है। कार्यक्रम में आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सहित कई मंत्री भी शामिल होंगे।

DC ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए

DC और SP ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया। निरीक्षण क्रम में सबसे पहले कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव (Kunwar Vijay Pratap Singhdev) राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, सरायकेला का निरीक्षण करते हुए विद्यालय परिसर, कक्षा रूम, कंप्यूटर लैब, बायोलॉजी लैब, पार्किंग स्टैंड, किचन शौचालय आदि का जायजा लिया और स्कूल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद DC ने जनसभा कार्यक्रम के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने, लॉ एंड आर्डर, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात परिचालन आदि के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker