रांची: एक सनकी युवक ने प्रेम-प्रसंग (Love Affairs) में अपनी ही जान गंवा दी। चौकाने वाली बात यह है कि घटना के समय उसकी प्रेमिका (Lover) स्टेशन पर ही बैठी हुई थी और युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
मामला मुरी-बोकारो रेलखंड (Muri-Bokaro Railway Line) के मुरी प्लेटफार्म का है। घटना के समय उसने अपनी प्रेमिका (Lover) को मुरी के प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठा कर यह सब देखने दिया।
21 वर्षीय इस युवक की पहचान आशीष कुमार नायक, राहे निवासी के रूप में हुई है। वह रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के केदला में परिवार (Family) के साथ रहता था। घटना के बाद दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
रामगढ़ की लड़की से करता था प्यार
आशीष के पिता ने बताया कि रामगढ़ के केदला की रहनेवाली एक लड़की से पिछले दो साल से बेटे का प्रेम प्रसंग (Love Affairs) चल रहा था।
बुधवार की रात 12 बजे दोनों घर से बिना बताए निकल गए थे। प्रेमीयुगल (Loving couple) को दोनों के परिजन खोज रहे थे कि मुरी रेलवे पुलिस से दुर्घटना (Accident) के बारे में सूचना मिली।
वहीं, प्रेमिका ने बताया कि आशीष मुझे प्लेटफॉर्म पर बैठाकर थोड़ी देर में आने की बाद कही थी। घटना के बाद प्रेमिका का रो-रोकर बुरा हाल था। मुरी रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए RIMS भेज दिया।