Hero MotoCorp Passion Plus : Hero मोटोकॉर्प (MotoCorp) ने 100CC सेगमेंट में अपनी पॉपुलर बाइक Passion Plus को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है।
बताते चलें Passion Plus की भारत में लगभग 3 सालों के बाद वापसी हुई है।
2020 की शुरुआत में कंपनी ने BS6 एमिशन नॉर्म्स (Emission Norms) को पूरा नहीं कर पाने के कारण बंद कर दिया था।
और अब कंपनी ने पैशन प्लस में BS6 फेज-2 नॉर्म्स (Phase-2 Norms) के अनुसार अपडेटेड इंजन (Updated Engine) दिया है।
बाइक अब E-20 पेट्रोल पर भी चलेगी। वहीं अगर कीमत की बात की जाए तो नई हीरो पैशन प्लस में की दिल्ली एक्स-शोरूम (Delhi Ex-showroom) कीमत 75,131 रुपए रखी गई है।
डिजाइन में नहीं किया गया है कोई बदलाव
Hero Passion Plus के डिजाइन में किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बॉडी के पैनल में कुछ नए ग्राफिक्स (New Graphics) मिलते हैं।
कंपनी ने बाइक को 3 कलर (शेड्स स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे) में पेश किया है।
IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं, कम्फर्ट फीचर (Comfort Features) की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स (Telescopic Front Forks) और रियर (Rear) में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर (Dual Spring-Loaded Shock Absorbers) दिए गए हैं।
इसके अलावा बाइक में IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम (Drum Braking System) दिया गया है।
इंजन और पॉवर
Hero Passion Plus में कंपनी ने 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन (Fuel-Injected Engine) दिया गया है, जिसे 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (Manual Gearbox) के साथ ट्यून किया गया है।
यह इंजन 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट (Torque Generated) करता है।
इंजन BS6 Phase 2 Norms के अनुसार तैयार किया गया है, जो E20 फ्यूल पर चल सकता है।