भारत

बढ़ते कोविड मामलों को लेकर तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग में जारी हुआ हाई अलर्ट

सभी जिलों में प्रोटोकॉल पर जोर देने का निर्देश दिया है

चेन्नई: तमिलनाडु का स्वास्थ्य विभाग राज्य में बढ़ते कोविड -19 (COVID-19) मामलों को लेकर हाई अलर्ट पर चल रहा है और अधिकारियों को सभी जिलों में प्रोटोकॉल पर जोर देने का निर्देश दिया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा कि तमिलनाडु ने ओमीक्रोन कोविड संस्करण के नए वैरियेंट बीए.4 और बीए.5 की भी रिपोर्ट मिली है।

आगे स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है, संक्रमित लोग ठीक हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। साथ ही जो लोग इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं उन पर भी निगरानी रखी जा रही है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है जरुरी

ओमीक्रोन कोविड के BA.4, BA.5 सब-वेरिएंट (Variants) दुनिया भर में बहुत तेजी से फैल रहे हैं।

सुब्रमण्यम ने आईएएनएस (IANS) से बात करते हुए कहा, हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जिला कलेक्टरों और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को पहले ही कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दे चुके हैं।

चेन्नई के एक निजी मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी के प्रोफेसर जी. मनोनमणि ने आईएएनएस को बताया, बीए.4, बीए.5 सब-वेरिएंट बहुत गंभीर नहीं हैं, लेकिन हमें निगाह रखनी होगी।

प्रोफेसर ने कहा है, मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को सेनिटाइज करने सहित कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन करना जरुरी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker