झारखंड

श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिया पथ में होल्डिंग प्वाइंट तैयार

देवघर: देवघर के विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला (World Famous Shravani Fair) में आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए बांक के पास कांवरिया पथ में होल्डिंग प्वाइंट का निर्माण कराया गया है।

इस होल्डिंग प्वाइंट का निर्माण केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत कराया गया है।

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के देवघर कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रसाद योजना के तहत निर्माण कराए गए होल्डिंग प्वाइंट समेत अन्य कार्यों का उद्घाटन कराया जायेगा।

केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना में देवघर जिला को शामिल किया

अधिकारियों ने बताया कि इस होल्डिंग पॉइंट (Holding point) में दो विशाल हॉल बनाया गया है। एक हॉल में एक समय में दो हजार श्रद्धालु ठहर सकते हैं। दोनों हॉल को मिलाकर 4000 से ज्यादा श्रद्धालु इसमें विश्राम कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना में देवघर जिला को शामिल किया था। प्रसाद योजना में शामिल होने के बाद देवघर को करीब 40 करोड रुपये की राशि मिली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker