Holi Special Trains : त्योहारों समय यात्रिओं की संख्या बढ़ने लगती है। यात्रिओं की संख्या बढ़ने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है जिससे यात्रिओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यात्रिओं की सफर को आसान करने करने के लिए Indian Railways की तरफ से त्योहारों के समय अपने यात्रिओं के लिए Festival Special Trains चलाई जाती है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलती है।
2 मार्च से बुकिंग शुरू
इस बार भी भारतीय रेलवे ने होली के अवसर पर मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनस से विशेष किराए पर होली सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 2 मार्च, 2022 से इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर शुरू कर दी गई है।
पश्चिम रेलवे ने किया ट्वीट
पश्चिम रेलवे ट्वीट कर बताया कि होली पर्व के दौरान यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल और बांद्रा टर्मिनल से विशेष किराए पर होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या 09039, 09035, 09005 और 09006 की बुकिंग 2 मार्च 2022 से पीआरएस पर खुलेगी।
To meet the travel demand during Holi festival, WR has decided to run Holi special Superfast trains on Special fare from Mumbai Central & Bandra Terminus.
Booking of Train No. 09039, 09035, 09005 & 09006 will open from 2nd March, 2022 at PRS counters & IRCTC website. @drmbct pic.twitter.com/RXdAZlthJV
— Western Railway (@WesternRly) March 1, 2022
ट्रेनों का विवरण:
1. ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए 16 मार्च को रात 11.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 7.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
2. ट्रेन नंबर 09040 जयपुर से बोरीवली के लिए 17 मार्च को रात 9.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.10 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
3. ट्रेन नंबर 09035 बांद्रा टर्मिनस से की कोठी के लिए 16 मार्च को सुबह 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
4. ट्रेन नंबर 09036 भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस 17 मार्च को सुबह 11.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.15 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
5. ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस 14 मार्च को रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
6. ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस 16 मार्च को सुबह 10.10 बजे रवाना होगी। उसी दिन रात 11.25 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
जनरल टिकट पर यात्रा
भारतीय रेलवे के द्वारा पहले की तरह सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था की गई है। रेल मंत्रालय ने अपने घोषणा में बताया कि सभी ट्रेनों को पहले की तरह रि-स्टोर किया गया है। पुरानी व्यवस्था के अनुसार जनरल डिब्बों की बहाल करने की मंजूरी दी गई है। यात्री अब पहले की तरह ट्रेन में सफर कर पाएंगे। रेलवे ने कहा, ‘अब यात्री जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे।’
यह भी पढ़ें : Google में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, आज ही करें आवदेन