नई दिल्ली: देश में ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) के आसमन छूने के बाद लोग माइलेज को लेकर काफी संवेदनशील हो गए हैं।
अब लोग बड़ी SUV में भी अच्छी माइलेज मिलने की चाहत रखते हैं। इसके अनुसार ही कंपनियां अपनी नई SUV कारों को फ्यूल एफिसिएंट (Fuel Efficient) भी बना रही हैं।
Compact SUV Honda Elevate होगी लांच
हाल ही में लॉन्च हुई कुछ SUV कारों पर नजर डालें तो इनकी माइलेज में काफी सुधार हुआ है। अब ज्यादातर SUV 15-25 किलोमीटर की माइलेज के साथ आ रही हैं। वहीं अब होंडा ने भी काफी समय बाद अपना पत्ता खोल दिया है।
होंडा भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी होंडा एलिवेट (Compact SUV Honda Elevate) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने माइलेज के आंकड़ों का खुलासा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, होंडा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट (Manual Variant) की माइलेज 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 16.92 kmpl होने का दावा किया गया है। यह Honda Elevate की अराई प्रमाणित माइलेज है।
कितनी है माइलेज
हालांकि रियल टाइम माइलेज ड्राइविंग कंडीशन (Real Time Mileage Driving Condition) के हिसाब से बदल भी सकता है। कंपनी इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दे रही ह, इस हिसाब से फुल टैंक पर ये SUV 676 किलोमीटर तक चल सकत है। होंडा एलिवेट एडवांस फीचर्स (Honda Elevate Advance Features) के साथ आने वाली है।
कंपनी इसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस अस्सिटैंट सपोर्ट, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स दे रही है।
6-स्पीड मैनुअल और बहुत कुछ
होंडा एलिवेट (Honda Elevate) में कंपनी 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे रही है। इसी इंजन का इस्तेमल सिटी सेडान (City Sedan) में भी किया जा रहा है। इसे केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
यह इंजन 121 PS का पॉवर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स (Manual and CVT Gearbox) का विकल्प उपलब्ध होगा। खबरें यह भी हैं कि कंपनी इसे भविष्य में हाइब्रिड इंजन (Hybrid engine) में भी ला सकती है।