ऑटो

Honda ने मार्च में बेचे 3,09,549 Two-Wheelers

कंपनी को मिला भारतीय ग्राहकों का साथ

नई दिल्ली: मार्च 2022 की होंडा (Honda) मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।

मार्च महीने में कंपनी ने 3,09,549 टू-व्हीलर्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। वहीं, इस दौरान कंपनी ने कुल 11,794 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया।

कुल बिक्री की बात करें तो होंडा ने पिछले महीने कुल (घरेलू + निर्यात) 3,21,343 दोपहिया वाहनों की बिक्री की।

31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए, कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 को 37,99,680 दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री के साथ समापन किया।

इसमें 34,68,828 इकाइयों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, 12 महीने की इस अवधि में कंपनी ने 3,30,852 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया।

होंडा शाइन ने भारतीय बाजार में एक नया मील का पत्थर हासिल करते हुए 1 करोड़ बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।

बता दें कि होंडा टू-व्हीलर ने अपनी होंडा शाइन को साल 2006 में भारत में लॉन्च किया था। तब से अब तक में होंडा शाइन को 1 करोड़ भारतीय ग्राहकों ने खरीदा है।

कंपनी के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग बाइक है।

बता दें कि पिछले वर्ष ( एफवाय ’20-21) में कंपनी 2,09,789 दोपहिया वाहनों का निर्यात किया था। ऐसे में पिछले वित्तीय वर्ष के निर्यात के मुकाबले इस वित्त वर्ष कंपनी के निर्यात में 58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में पिछले 20 सालों में 5 करोड़ से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker